हाल ही में कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ सभी लेन-देन बंद करने का फैसला लिया है। इस मामले में आज 15 अगस्त को दोनों बैंकों ने कहा कि वे कर्नाटक सरकार के इस फैसले से आहत हैं और मामले को सुलझाने के लिए राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। दोनों सरकारी बैंकों ने अलग-अलग बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी। बता दें कि कर्नाटक सरकार ने फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इन बैंकों में अपने सभी विभागों को अपने खाते बंद करने का आदेश जारी किया है।