Get App

SEBI का Axis Capital पर बड़ा एक्शन, Debt Market में इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने से रोका

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Axis Capital को डेट सेगमेंट में सिक्योरिटीज के किसी भी इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर, अरेंजर या अंडरराइटर के तहत में कोई भी नया काम करने से मना किया है। सेबी ने कहा है कि अगले आदेश तक एक्सिस कैपिटल पर यह आदेश लागू रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 8:28 PM
SEBI का Axis Capital पर बड़ा एक्शन, Debt Market में इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने से रोका
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एक्सिस कैपिटल (ACL) को डेट मार्केट (Debt Market) में इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने से रोक दिया है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एक्सिस कैपिटल (ACL) को डेट मार्केट (Debt Market) में इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने से रोक दिया है। सेबी ने कहा है कि अगले आदेश तक एक्सिस कैपिटल पर यह आदेश लागू रहेगा। इसके तहत, सेबी ने एक्सिस कैपिटल को डेट सेगमेंट में सिक्योरिटीज के किसी भी इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर, अरेंजर या अंडरराइटर के तहत में कोई भी नया काम करने से मना किया है। 19 सितंबर को जारी अंतरिम आदेश में सेबी ने ACL को आदेश में की गई टिप्पणियों पर 21 दिनों के भीतर जवाब देने को भी कहा है।

Axis Capital के खिलाफ ये है मामला

सेबी ने इस आरोप की जांच की कि ACL ने सोजो इंफोटेल (Sojo Infotel) के लिस्टेड नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने में मर्चेंट बैंकर को दी जाने वाली एक्टिविटीज से परे जाकर काम किया। अंतरिम आदेश के अनुसार, "ACL ने अंडरराइटिंग की आड़ में NCD के रिडेम्पशन के लिए गारंटी/क्षतिपूर्ति प्रदान की, जिसे मौजूदा रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के तहत करने की अनुमति नहीं थी। इस तरह की गतिविधि फाइनेंशियल सिस्टम के लिए जोखिम पैदा करती है क्योंकि यह बाजार के व्यवस्थित कामकाज को बाधित कर सकती है।"

किसी इश्यू को अंडरराइट करते समय मर्चेंट बैंकर को मार्केट रिस्क लेने की अनुमति होती है। यानी, उसे इश्यू या बिक्री के लिए ऑफर की गई सिक्योरिटीज के लिए सब्सक्रिप्शन लेने या सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने की अनुमति होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें