मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एक्सिस कैपिटल (ACL) को डेट मार्केट (Debt Market) में इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने से रोक दिया है। सेबी ने कहा है कि अगले आदेश तक एक्सिस कैपिटल पर यह आदेश लागू रहेगा। इसके तहत, सेबी ने एक्सिस कैपिटल को डेट सेगमेंट में सिक्योरिटीज के किसी भी इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर, अरेंजर या अंडरराइटर के तहत में कोई भी नया काम करने से मना किया है। 19 सितंबर को जारी अंतरिम आदेश में सेबी ने ACL को आदेश में की गई टिप्पणियों पर 21 दिनों के भीतर जवाब देने को भी कहा है।