बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के हिसाब से आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नहीं करने पर मिडवैली एंटरटेनमेंट लिमिटेड (MVEL) के ऊपर 98 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। इसे लेकर आठ कंपनियों को नोटिस भेजा गया है। यह मामला मिडवैली एंटरटेनमेंट के आईपीओ में जुटाए गए पैसों के गलत इस्तेमाल को लेकर है। आईपीओ लाने के लिए कंपनियां सेबी के पास ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल करती हैं और इसमें इश्यू जारी करने का कारण बताती हैं। इश्यू अगर नए शेयरों का है तो इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा, इसका पूरा उल्लेख ड्राफ्ट में होता है।