Get App

IPO के जरिए जुटाए पैसों का नहीं किया सही इस्तेमाल, सेबी ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना, पढ़ें क्या है पूरा मामला

SEBI ने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के हिसाब से आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नहीं करने पर एक कंपनी और इसके निदेशकों पर 98 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 10:49 AM
IPO के जरिए जुटाए पैसों का नहीं किया सही इस्तेमाल, सेबी ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना, पढ़ें क्या है पूरा मामला
सेबी ने निर्देश दिया है कि 98.88 लाख रुपये 15 दिनों के भीतर जमा करने हैं। अगर इसे नहीं चुकाया जाता है तो कंपनी और निदेशकों की चल और अचल संपत्तियों की बिक्री कर इसे हासिल किया जाएगा।

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के हिसाब से आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नहीं करने पर मिडवैली एंटरटेनमेंट लिमिटेड (MVEL) के ऊपर 98 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। इसे लेकर आठ कंपनियों को नोटिस भेजा गया है। यह मामला मिडवैली एंटरटेनमेंट के आईपीओ में जुटाए गए पैसों के गलत इस्तेमाल को लेकर है। आईपीओ लाने के लिए कंपनियां सेबी के पास ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल करती हैं और इसमें इश्यू जारी करने का कारण बताती हैं। इश्यू अगर नए शेयरों का है तो इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा, इसका पूरा उल्लेख ड्राफ्ट में होता है।

15 दिनों के भीतर चुकाना है जुर्माना

सेबी ने मिडवैली एंटरटेनमेंट और इसके निदेशकों को जुर्माना भरने का आदेश दिया था लेकिन वे इसे नहीं चुका सके तो नोटिस भेजा गया है। सेबी ने निर्देश दिया है कि 98.88 लाख रुपये 15 दिनों के भीतर जमा करने हैं। इसमें ब्याज और रिकवरी कॉस्ट भी शामिल है। अगर इसे नहीं चुकाया जाता है तो इनकी चल और अचल संपत्तियों की बिक्री कर इसे हासिल किया जाएगा। उनके बैंक खाते भी अटैच किए जाएंगे और इसके निदेशकों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। सेबी ने यह अटैचमेंट नोटिस शुक्रवार को जारी किया था। इससे पहले 31 मई को सेबी ने मिडवैली एंटरटेनमेंट समेत 32 कंपनियों और मिडवैली एंटरटेनमेंट के निदेशकों पर 2.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें