Get App

शापूरजी पलोनजी ग्रुप जुटाएगा 3.3 अरब डॉलर, टाटा संस में हिस्सेदारी के दम की रिफाइनेंसिंग डील

टाटा संस की सबसे बड़ी मॉइनॉरिटी शेयरहोल्डर, शापूरजी पलोनजी ग्रुप (SP ग्रुप) ने 3.3 अरब डॉलर (लगभग 27,000 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए एक स्ट्रक्चर्ड रिफाइनेंसिंग डील के टर्मशीट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस रिफाइनेंसिंग डील को SP ग्रुप की टाटा संस में हिस्सेदारी, रियल एस्टेट एसेट्स और ऑयल एंड गैस से मिलने वाले कैश फ्लो के आधार पर किया जा रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 17, 2025 पर 7:48 PM
शापूरजी पलोनजी ग्रुप जुटाएगा 3.3 अरब डॉलर, टाटा संस में हिस्सेदारी के दम की रिफाइनेंसिंग डील
SP ग्रुप ने यह सौदा जीरो कूपन नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के रूप में स्ट्रक्चर किया गया है

टाटा संस की सबसे बड़ी मॉइनॉरिटी शेयरहोल्डर, शापूरजी पलोनजी ग्रुप (SP ग्रुप) ने 3.3 अरब डॉलर (लगभग 27,000 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए एक स्ट्रक्चर्ड रिफाइनेंसिंग डील के टर्मशीट पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों ने दी है। इस रिफाइनेंसिंग डील को SP ग्रुप की टाटा संस में हिस्सेदारी, रियल एस्टेट एसेट्स और ऑयल एंड गैस से मिलने वाले कैश फ्लो के आधार पर किया जा रहा है।

यह सौदा जीरो कूपन नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के रूप में स्ट्रक्चर किया गया है, जिसकी अवधि तीन साल होगी और इसकी यील्ड 18.5% से 19% के बीच रहने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक, इस डील में दुनिया के कई बड़े क्रेडिट इनवेस्टर्स ने दिलचस्पी दिखाई है। इनमें फैलोरोन, सेरबेरस, एरेस मैनेजमेंट, PIMCO, ब्लैकरॉक और एडलवाइज अल्टरनेटिव्स जैसे नाम शामिल हैं। निवेश की न्यूनतम राशि 10 करोड़ रुपये प्रति PAN तय की गई है। सौदे से जुड़े आखिरी डॉक्यूमेंटशन. ड्यू डिलिजेंस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद किया जाएगा।

टाटा संस में हिस्सेदारी गिरवी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें