Zee-Sony Merger: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) और सोनी (Sony) के बीच विलय सौदा रद्द हो जाने के बाद शुरू हुई मुकदमेबाजी में सोनी को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) से पहला झटका मिला है। SIAC ने जी एंटरटेनमेंट को विलय योजना लागू करने के निर्देश के लिए NCLT में जाने से रोकने की सोनी समूह की याचिका को खारिज कर दिया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और जापान के सोनी समूह की भारतीय शाखा सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (वर्तमान नाम Culver Max Entertainment) के बीच होने वाले 10 अरब डॉलर के विलय समझौते को सोनी ने देरी और कुछ अन्य कारणों के चलते तोड़ दिया।