Get App

Zee-Sony Merger: सोनी को SIAC से पहला झटका, लेकिन पीछे हटने के मूड में नहीं है कंपनी

Zee-Sony Merger: Sony ने टर्मिनेशन लेटर में Zee Entertainment की ओर से विलय समझौते की शर्तें पूरी न किए जाने के कई उदाहरणों का हवाला दिया है। सोनी ने विलय की शर्तों को पूरा करने में जी की विफलता के लिए टर्मिनेशन फीस के रूप में 9 करोड़ डॉलर की मांग करते हुए सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर का रुख किया। Zee Entertainment ने विलय को लागू करने के लिए निर्देश देने की मांग करते हुए NCLT में याचिका दायर की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:52 PM
Zee-Sony Merger: सोनी को SIAC से पहला झटका, लेकिन पीछे हटने के मूड में नहीं है कंपनी
Sony का कहना है कि वह SIAC के इस फैसले से निराश है।

Zee-Sony Merger: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) और सोनी (Sony) के बीच विलय सौदा रद्द हो जाने के बाद शुरू हुई मुकदमेबाजी में सोनी को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) से पहला झटका मिला है। SIAC ने जी एंटरटेनमेंट को विलय योजना लागू करने के निर्देश के​ लिए NCLT में जाने से रोकने की सोनी समूह की याचिका को खारिज कर दिया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और जापान के सोनी समूह की भारतीय शाखा सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (वर्तमान नाम Culver Max Entertainment) के बीच होने वाले 10 अरब डॉलर के विलय समझौते को सोनी ने देरी और कुछ अन्य कारणों के चलते तोड़ दिया।

सोनी ने आरोप लगाया कि ZEEL ने समझौते की शर्तों को पूरा नहीं किया। सोनी ने विलय की शर्तों को पूरा करने में Zee की विफलता के लिए टर्मिनेशन फीस के रूप में 9 करोड़ डॉलर की मांग करते हुए सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर का रुख किया। जी एंटरटेनमेंट ने सोनी के इस दावे का विरोध किया है और सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की है। ZEEL ने इस फैसले के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLT) में याचिका दायर की है।

ZEEL ने शेयर बाजार को बताया SIAC ने एक इमर्जेंसी मध्यस्थता फैसले में ZEEL पर रोक लगाने की कल्वर मैक्स और बीईपीएल (बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) की याचिका को खारिज कर दिया। SIAC ने अपने आदेश में कहा कि उसके पास ऐसा आदेश देने का अधिकार नहीं है।

Sony बोली- SIAC के फैसले से निराश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें