जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के अरबपति फाउंडर मासायोशी सन (Masayoshi Son) इस वक्त भारत में हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि वह बुधवार, 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। चर्चा का विषय क्या है, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन सन की यह इंडिया विजिट ऐसे समय में हुई है, जब सॉफ्टबैंक भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और टेक्नोलॉजी पर अधिक दांव लगा रहा है।