लोकॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन (ELFC) के साथ अपना विवाद निपटा लिया है। एयरलाइन ने 24 सितंबर को बयान जारी कर यह जानकारी दी। इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 1.67 करोड़ डॉलर का क्लेम किया था। हालांकि, स्पाइसजेट ने सेटलमेंट की रकम के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन उसका कहना था कि यह रकम शुरुआती क्लेम की रकम से कम है।