Starlink launch in India : सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने वाली एलॉन मस्क की कंपनी Starlink की जल्द ही भारत में एंट्री हो सकती है। कंपनी को इस हफ्ते भारत सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। रेगुलेटरी से जुड़ी दिक्कतों के दूर होने के बाद अब कंपनी भारत में ऑपरेशन शुरू करने के लिए जल्द ही लाइसेंस पाने के लिए तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की सेवाओं से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।