Get App

Zepto में खराब वर्क कल्चर पर बोले सीईओ, रात 2 बजे मीटिंग का ऐसे किया बचाव

ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो (Zepto) में रात 2 बजे मीटिंग होती है। युवा वर्कर्स से हर दिन 14 घंटे काम कराया जाता है। इन सभी आरोपों से घिरे जेप्टो के 22 वर्षीय सीईओ आदित पलीचा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि कई मुद्दों पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। यहां पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है, जैसे कि यह मामला कैसे शुरू हुआ और जेप्टो के सीईओ का इन पर क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 2:12 PM
Zepto में खराब वर्क कल्चर पर बोले सीईओ, रात 2 बजे मीटिंग का ऐसे किया बचाव
Zepto के सीईओ आदित पलीचा ने 2 बजे रात की मीटिंग और 10 बजे सुबह काम शुरू होने के समय की वजह CEO के व्यक्तिगत शेड्यूल को बताया।

ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो (Zepto) इस समय टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर विवादों से जूझ रही है। अब इसे लेकर इसके 22 वर्षीय सीईओ आदित पलीचा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीईओ आदित पालिचा का कहना कि उन्हें वर्क-लाइफ बैलेंस से कोई आपत्ति नहीं है और यहां तक कि उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धियों को भी इसे अपनाने की सलाह भी दी। वर्ष 2021 में बनी जेप्टो के सीईओ ने कई आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है लेकिन कुछ मुद्दों पर अपना पक्ष नहीं रखा। यहां पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है, जैसे कि यह मामला कैसे शुरू हुआ और जेप्टो के सीईओ का इन पर क्या कहना है?

Zepto के CEO को क्यों देनी पड़ी सफाई?

यह मामला एक अंजान रेडिट यूजर के कमेंट से शुरू हुआ जिसका दावा है वह जेप्टो का एंप्लॉयी है और उसने कंपनी में काम के खराब माहौल को लेकर खिंचाई की। यूजर ने कहा कि जेप्टो में काम करने के घंटे यानी वर्किंग ऑवर्स काफी लंबे हैं और मीटिंग्स रात दो बजे होती हैं क्योंकि सीईओ जल्द नहीं उठ सकते हैं। पोस्ट में यूजर ने दावा किया है कि युवा वर्कर्स का तो बहुत शोषण होता है और उनसे हर दिन 14 घंटे काम कराया जाता है। यूजर ने यह भी कहा कि कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है।

क्या कहा Aadit Palicha ने?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें