ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो (Zepto) इस समय टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर विवादों से जूझ रही है। अब इसे लेकर इसके 22 वर्षीय सीईओ आदित पलीचा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीईओ आदित पालिचा का कहना कि उन्हें वर्क-लाइफ बैलेंस से कोई आपत्ति नहीं है और यहां तक कि उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धियों को भी इसे अपनाने की सलाह भी दी। वर्ष 2021 में बनी जेप्टो के सीईओ ने कई आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है लेकिन कुछ मुद्दों पर अपना पक्ष नहीं रखा। यहां पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है, जैसे कि यह मामला कैसे शुरू हुआ और जेप्टो के सीईओ का इन पर क्या कहना है?