एडटेक स्टार्टटप Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड, इसके डायरेक्टर रिजू रवींद्रन और हेज फंड 'कैमशाफ्ट कैपिटल' धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार हैं। यह फैसला अमेरिका की एक बैंकरप्सी अदालत ने सुनाया है। अदालत का कहना है कि थिंक एंड लर्न, रिजू रवींद्रन और कैमशाफ्ट कैपिटल ने एक धोखाधड़ी वाली स्कीम बनाई, जिसके तहत Byju’s Alpha से 53.3 करोड़ डॉलर की राशि डायवर्ट की गई। Byju’s Alpha, एडटेक फर्म Byju’s की अमेरिकी सहायक कंपनी है। यह फैसला स्टार्टअप के लिए एक और झटका है।