Get App

Bizongo: इस स्टार्टअप में ऑडिटर्स ने जताई वित्तीय घोटाले की आशंका, कहा- 'अलग से जांच जरूरी'

बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिजोंगो (Bizongo) ब वित्तीय गड़बड़ी की आशंका के चलते जांच के दायरे में आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, ऑडिटर्स ने कंपनी की वित्तीय गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंताएं जताई हैं और इसमें फ्रॉड होने तक की आशंका जताई है। बता दें कि बिजोंगो में एक्सेल, चिराटे वेंचर्स जैसी कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 9:42 AM
Bizongo: इस स्टार्टअप में ऑडिटर्स ने जताई वित्तीय घोटाले की आशंका, कहा- 'अलग से जांच जरूरी'
2015 में शुरू हुई Bizongo ने अब तक कुल 31.5 करोड़ की फंडिंग जुटाई है

बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिजोंगो (Bizongo) ब वित्तीय गड़बड़ी की आशंका के चलते जांच के दायरे में आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, ऑडिटर्स ने कंपनी की वित्तीय गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंताएं जताई हैं और इसमें फ्रॉड होने तक की आशंका जताई है। बता दें कि बिजोंगो में एक्सेल, चिराटे वेंचर्स जैसी कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश हैं।

ऑडिटर BSR & Co. LLP ने जनवरी 2025 में जारी एक ऑडिट रिपोर्ट में कंपनी के FY24 (वित्त वर्ष 2023-24) के खातों में कई अनियमितताओं की ओर इशारा किया है। इसमें कुछ कस्टमर्स और वेंडर्स के बीच संदिग्ध रिश्ते, मिलते जुलते पते और नामों के दोहराव जैसी बातें शामिल हैं। इसके अलावा, डिलीवरी के कई मामलों में 'प्रूफ ऑफ डिलीवरी (POD)' से जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी गायब पाए गए हैं।

डिटर्स ने कंपनी को 7 जनवरी को भेजे एक लेटर में लिखा, "ऑडिट के दौरान जो सबूत हमें मिले हैं, वे अपूर्ण और संदिग्ध दिखाई देते हैं। इनसे यह संदेह पैदा होता है कि खातों में दर्ज आंकड़े और लेनदेन सही नहीं हो सकते। इन मामलों की एक स्वतंत्र जांच की जरूरत है।" मनीकंट्रोल ने इन ईमेल की एक कॉपी देखी है।

कंपनी ने दी सफाई, पुरानी घटनाओं से जोड़ा मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें