बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिजोंगो (Bizongo) ब वित्तीय गड़बड़ी की आशंका के चलते जांच के दायरे में आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, ऑडिटर्स ने कंपनी की वित्तीय गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंताएं जताई हैं और इसमें फ्रॉड होने तक की आशंका जताई है। बता दें कि बिजोंगो में एक्सेल, चिराटे वेंचर्स जैसी कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश हैं।