प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली स्टार्टअप, बायजूस (Byju's) के ऑफिसों में छापेमारी कर तलाशी ली। ED की इस कार्रवाई ने स्टार्टअप में पैसे लगाने वाले वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फर्मों को 'देखो और इंतजार करो' के मोड में डाल दिया है। दरअसल उन्हें डर है कि इस कार्रवाई का आगे चलकर देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम पर भी असर पड़ सकता है।