Get App

Byju’s पर छापेमारी का क्या देश के बाकी स्टार्टअप पर भी पड़ेगा असर? 'देखो और इंतजार करो' के मोड में निवेशक

एक निवेशक ने कहा, "ईडी ने बायजूस के खिलाफ कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है। इसलिए शेयरधारकों के लिए तुरंत चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन यह तथ्य चिंताजनक है कि फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन इसपर टाल-मटोल कर रहे हैं। इससे सवाल उठते हैं कि क्या वह कुछ छिपा रहे हैं? यह शेयरधारकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है।"

CHANDRA R SRIKANTHअपडेटेड May 02, 2023 पर 9:55 PM
Byju’s पर छापेमारी का क्या देश के बाकी स्टार्टअप पर भी पड़ेगा असर? 'देखो और इंतजार करो' के मोड में निवेशक
ED ने हाल ही में बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े तीन ठिकानों पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली स्टार्टअप, बायजूस (Byju's) के ऑफिसों में छापेमारी कर तलाशी ली। ED की इस कार्रवाई ने स्टार्टअप में पैसे लगाने वाले वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फर्मों को 'देखो और इंतजार करो' के मोड में डाल दिया है। दरअसल उन्हें डर है कि इस कार्रवाई का आगे चलकर देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम पर भी असर पड़ सकता है।

एक निवेशक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "बायजूस ने जिस तरह अपनी विदेशी सब्सडियरी कंपनियों का स्ट्रक्चर तैयार किया है, उसे देखते हुए कुछ समय से इस कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी। वे (कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन) दुबई और अमेरिका से सबकुछ चला रहे हैं। उन्होंने निवेशकों से कहा है कि यह एक सामान्य तलाशी है और वे सहयोग कर रहे हैं। लेकिन इस तरह की घटनाएं किसी भी निवेशक के विश्वास को हिला देती हैं।"

निवेशक ने आगे कहा, "यह सच है कि बायजूस भारत का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप है। लेकिन यह कुछ समय से परेशानियों का सामना कर रहा है, जो कि अपने आप में काफी अलग है। ऐसे में मैं पक्के तौर पर नहीं कहता है कि इसका व्यापक स्टार्टअप इकोसिस्टम पर असर पड़ेगा या नहीं।" बायजूस ने कोई टिप्पणी नहीं की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें