Get App

BharatPe का आरोप, 'अशनीर ग्रोवर और उनकी फैमिली ने साउथ दिल्ली के घर, छुट्टियों और स्किनकेयर तक के लिए कंपनी के पैसों का किया इस्तेमाल'

BharatPe ने अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है, जिसमें पैसों की कथित हेराफेरी के लिए उनसे करीब 88 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 8:52 PM
BharatPe का आरोप, 'अशनीर ग्रोवर और उनकी फैमिली ने साउथ दिल्ली के घर, छुट्टियों और स्किनकेयर तक के लिए कंपनी के पैसों का किया इस्तेमाल'
अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन ग्रोवर

भारतपे (BharatPe) और अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच विवाद जारी है। अशनीर ग्रोवर ने इस साल की शुरुआत में जब कंपनी से इस्तीफा दिया था और फिर उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) को कंपनी से निकाल दिया गया, तब कईयों को लगा था कि यह इस विवाद का अंत है और कुछ ही दिनों में पूरा मामला शांत हो जाएगा। हालांकि ऐसा लगता है कि BharatPe को चलाने वाले लोगों की कुछ और ही योजना है। यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुकी फिनेटक स्टार्टअप BharatPe ने कल 7 दिसंबर को अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया। BharatPe ने अपनी याचिका में अशनीर और उनके परिवार कंपनी के फंड में हेरफेर करने का आरोप लगाया है और 88 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।

इसके अलावा कंपनी ने 17 मामलों में आर्थिक अपराध शाखा के पास एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें गबन, जालसाजी और आपराधिक उद्देश्ये से भरोसे को तोड़ना जैसे आरोप शामिल है। इसमें दोषी साबित होने पर ग्रोवर को दस साल तक की जेल हो सकती है।

BharatPe ने ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ करीब 2,800 पन्नों की याचिका दायर की है। मनीकंट्रोल ने इस याचिका के एक हिस्से को देखा और उसकी समीक्षा की है। इसमें फर्जी बिलों की एक हैरान करने वाली श्रृखंला और व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए कंपनी के पैसों के इस्तेमाल का आरोप आदि शामिल है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने ग्रोवर और उनके परिवार पर कहां-कहां पैसों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है-

'अदृश्य' वेंडर को 72 करोड़ का भुगतान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें