भारतपे (BharatPe) और अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच विवाद जारी है। अशनीर ग्रोवर ने इस साल की शुरुआत में जब कंपनी से इस्तीफा दिया था और फिर उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) को कंपनी से निकाल दिया गया, तब कईयों को लगा था कि यह इस विवाद का अंत है और कुछ ही दिनों में पूरा मामला शांत हो जाएगा। हालांकि ऐसा लगता है कि BharatPe को चलाने वाले लोगों की कुछ और ही योजना है। यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुकी फिनेटक स्टार्टअप BharatPe ने कल 7 दिसंबर को अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया। BharatPe ने अपनी याचिका में अशनीर और उनके परिवार कंपनी के फंड में हेरफेर करने का आरोप लगाया है और 88 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।