Ashneer Grover : फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के कोफाउंडर और पूर्व सीईओ अशनीर ग्रोवर एक लंबे विश्राम के बाद कारोबार जगत में वापसी करने जा रहे हैं। भारतपे के पूर्व सीईओ 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिका बेस्ड फैमिली ऑफिसेस और ऑफशोर प्राइवेट इक्विटी (पीई) कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।