Get App

Ashneer Grover नए बिजनेस के लिए 20 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में, बोले-तीसरे यूनिकॉर्न का आया समय

भारतपे के पूर्व सीईओ Ashneer Grover 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिका बेस्ड फैमिली ऑफिसेस और ऑफशोर प्राइवेट इक्विटी (पीई) कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2022 पर 11:01 AM
Ashneer Grover नए बिजनेस के लिए 20 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में, बोले-तीसरे यूनिकॉर्न का आया समय
अशनीर ग्रोवर BharatPe में अपनी बाकी हिस्सेदारी बेचने या नई कंपनी में एक हिस्सेदारी देकर नई पूंजी जुटाने की योजना पर काम कर रहे हैं

Ashneer Grover : फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के कोफाउंडर और पूर्व सीईओ अशनीर ग्रोवर एक लंबे विश्राम के बाद कारोबार जगत में वापसी करने जा रहे हैं। भारतपे के पूर्व सीईओ 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिका बेस्ड फैमिली ऑफिसेस और ऑफशोर प्राइवेट इक्विटी (पीई) कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रोवर इसके साथ-साथ अपनी पर्सनल वेल्थ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फंड जुटाने के लिए ग्रोवर BharatPe में अपनी बाकी हिस्सेदारी बेचने या नई कंपनी में एक हिस्सेदारी देकर नई पूंजी जुटाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

तीसरे यूनिकॉर्न का समय आ गया है : ग्रोवर

फिलहाल ग्रोवर के नए बिजनेस वेंचर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, हालांकि उन्होंने अपने 40वें जन्मदिन पर कहा कि यह “दूसरे सेक्टर में उथलपुथल मचाने का समय है” और यह तीसरे यूनिकॉर्न का समय है। ग्रोवर ने ट्वीट किया, “आज मैं 40 का हो गया। कुछ लोग कहेंगे कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी जी ली है और खासा ज्यादा अनुभव ले लिया है। पीढ़ियों के लिए वैल्यू क्रिएट की है। मेरे लिए, अभी तक काम खत्म नहीं हुआ है। अब दूसरे सेक्टर में उथलपुथल मचाने का समय है। यह तीसरे यूनिकॉर्न का समय है!!”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें