Get App

Byju's के COO को मिल सकती है इंडिया ऑपरेशंस की जिम्मेदारी, फाउंडर रवींद्रन अब ग्लोबल बिजनेस पर करेंगे फोकस

देश की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप, बायजू (Byju's) अपने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मृणाल मोहित (Mrinal Mohit) को प्रमोट कर बड़ी भूमिका देने की तैयारी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 5:06 PM
Byju's के COO को मिल सकती है इंडिया ऑपरेशंस की जिम्मेदारी, फाउंडर रवींद्रन अब ग्लोबल बिजनेस पर करेंगे फोकस
बायजू रवींद्रन, Byju’s के फाउंडर और सीईओ

देश की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप, बायजू (Byju's) अपने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मृणाल मोहित (Mrinal Mohit) को प्रमोट कर बड़ी भूमिका देने की तैयारी कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) अब कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन पर अधिक ध्यान देने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी मृणाल मोहित को इंडिया ऑपेरशन की जिम्मेदारी दे सकती है।

मोहित फिलहाल Byju's के ऑफलाइन बिजनेस को देख रहे हैं। साथ ही वह पिछले करीब दो महीने से कंपनी के इंडिया ऑपरेशन को भी संभाल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मृणाल मोहित के पद को लेकर चर्चा अभी भी जारी है और इसे अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है।

मोहित के प्रमोशन के बाद रवींद्रन कंपनी के इंडिया ऑपरेशन के रोजाना के कामकाज से हट सकते हैं और इसकी जगह वह पूरी तरह से कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशन और खासतौर से अमेरिका के बिजनेस पर फोकस करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें