मुश्किल दौर से गुजर रही एडुटेक फर्म बायजूज (Byju’s) ने दो महीने की देरी के बाद अपने एंप्लॉयीज की सैलरी का भुगतान शुरू किया है। कंपनी ने हाल में राइट्स इश्यू के जरिये पैसे जुटाए थे, लेकिन इसका इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। बायजूज के मैनेजमेंट ने 8 अप्रैल को ईमेल के जरिये बताया, ' हमें यह बताते हुए आपको खुशी हो रही है कि सैलरी का भुगतान शुरू हो गया है और अगले 10 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।'