एडटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju’s) ने शनिवार 22 जुलाई को 5,000 से अधिक बायजू ट्यूशन सेंटर (BTC) कर्मचारियों के साथ एक इमरजेंसी टाउन हॉल बैठक की। इस बैठक में कंपनी ने BTC किसी और कर्मचारी की छंटनी नहीं करने का वादा किया। साथ ही सभी कर्मचारियों को उनके वेरिएबल पे (variable pay) और दूसरे इनसेंटिव जारी करने पर भी सहमति जताई। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि Byju’s के इंडिया बिजनेस को देखने वाले मृणाल मोहित ने BTC कर्मचारियों के साथ यह बैठक की।