नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) एक बार फिर अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में देरी कर रही है। यह लगातार दूसरा महीना है, जब कर्मचारियों की सैलरी रोकी गई है। कंपनी ने कहा है कि राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाई गई राशि को जारी करने के लिए फिलहाल NCLT से हरी झंडी का इंतजार है, जिससे वेतन जारी करने में दिक्कत आ रही है। दरअसल, पिछले महीने भी बायजूज के संस्थापक और CEO बायजू रविंद्रन ने यही तर्क दिया था।