Byju's News: 'अनहोनी हुई तो बायजूज और रवींद्रन जिम्मेदार', एंप्लॉयी ने लगाए गंभीर आरोप, सरकार से मदद की अपील

Byju's News: दिग्गज एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) की दिक्कतें खत्म ही नहीं हो रही है। अब इसकी एक एंप्लॉयी ने सरकार से अपील की है कि वह बायजूज के बुरे वर्क कल्चर से एंप्लॉयीज को बचाए। कोलकाता की आकांक्षा खेमका ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह रोते हुए सरकार से सपोर्ट की गुहार लगा रही हैं

अपडेटेड Jul 28, 2023 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
बायजूज एक समय लगातार ऊपर चढ़ रही थी और अब इसे नई-नई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।

Byju's News: दिग्गज एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) की दिक्कतें खत्म ही नहीं हो रही है। अब इसकी एक एंप्लॉयी ने सरकार से अपील की है कि वह बायजूज के बुरे वर्क कल्चर से एंप्लॉयीज को बचाए। कोलकाता की आकांक्षा खेमका ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह रोते हुए सरकार से सपोर्ट की गुहार लगा रही हैं। आकांक्षा ने बायजूज में करीब डेढ़ साल तक एकेडमिक स्पेशलिस्ट के तौर पर काम किया है और उनका दावा है कि उन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। फिर एक दिन उनके रिपोर्टिंग मैनेजर ने उन्हें सूचना दी कि परफॉर्मेंस और व्यहार के आधार पर उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है जबकि एचआर ने उन्हें निकाले जाने की यह वजह नहीं बताई है।

Byju's के एक और निवेशक ने तोड़ी चुप्पी; किस कारण छोड़ना पड़ा बोर्ड, किया खुलासा

आकांक्षा खेमका ने लगाए गंभीर आरोप

अपने वीडियो में अशोक खेमका के आरोपों के मुताबिक मैनेजमेंट चाहता है कि एंप्लॉयीज खुद अपना इस्तीफा दें और अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें पहली अगस्त को ही उनकी सैलरी मिल जाएगा। वहीं अगर वे खुद से इस्तीफा नहीं देते हैं और उन्हें बर्खास्त किया जाता है तो कंपनी एक से डेढ़ महीने में सैलरी देगी। आकांक्षा का कहना है कि अपने परिवार में वह इकलौती कमाने वाली हैं और उनका कहना है कि अगर वह कोई गलत कदम उठाती हैं तो इसकी जिम्मेदार कंपनी बायजूज और इसके फाउंडर रवींद्रन, दोनों होंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि सराकर को अपने लोगों की सुरक्षा की चिंता पहले करनी चाहिए।

Byju's के सबसे बड़े निवेशक ने इस कारण छोड़ दिया था बोर्ड, बड़ी वजह आई सामने


आकांक्षा ने बच्चों के पैरेंट्स की भी शिकायतों का खुलासा किया है। उनका कहना है कि हर बार जब भी मीटिंग होता है तो पैरेंट्स अपने पैसे वापस मांगते हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? बायजूज सबके पैसे खा रही है। यह बच्चों के माता-पिता और एंप्लॉयीज के साथ जो कर रही है, वह फर्जीवाड़ा है। आकांक्षा ने बाकी प्रोफेशनल को सलाह दी है कि वे जो कुछ भी जिंदगी में करना चाहें, करें लेकिन बायजूज में न आएं। आकांक्षा ने अपना वीडियो 26 जुलाई को अपलोड किया है।

Byju's में संकट गहराया, बायजू रवींद्रन से मतभेद के चलते बोर्ड के तीन सदस्यों ने दिए इस्तीफे

किन मुश्किलों से जूझ रही है Byju's

बायजूज एक समय लगातार ऊपर चढ़ रही थी और अब इसे नई-नई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। कर्जदारों के साथ कानूनी लड़ाई के अलावा इसके दो सबसे बड़े निवेशकों ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा एक और निवेशक ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और ऑडिटर ने भी कंपनी छोड़ दी है। कुछ दिनों पहले करीब एक महीने बाद इसके टॉप के दो निवेशकों ने खुलासा किया कि उनके प्रतिनिधियों ने बोर्ड से इस्तीफा क्यों दिया।

Byju's को बड़ी राहत, लोन की शर्तें बदलने के राजी हुए लेंडर्स, 3 अगस्त रखी समयसीमा

उनका कहना है कि बायजूज में रिपोर्टिंग और गवर्नेंस स्ट्रक्चर नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले कंपनी ने खर्च कम करने के लिए अपना सबसे बड़ा ऑफिस खाली कर दिया। निवेशकों ने इसका वैल्यूएशन कम कर दिया है तो सरकार ने अभी हाल ही में इसके बुक्स की जांच का आदेश दिया था।

VIDEO: इंसेंटिव को लेकर BYJU के कर्मचारी की बॉस से लड़ाई! चौंकाने वाला वीडियो Twitter पर आया सामने

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 28, 2023 2:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।