Byju's News: दिग्गज एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) की दिक्कतें खत्म ही नहीं हो रही है। अब इसकी एक एंप्लॉयी ने सरकार से अपील की है कि वह बायजूज के बुरे वर्क कल्चर से एंप्लॉयीज को बचाए। कोलकाता की आकांक्षा खेमका ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह रोते हुए सरकार से सपोर्ट की गुहार लगा रही हैं। आकांक्षा ने बायजूज में करीब डेढ़ साल तक एकेडमिक स्पेशलिस्ट के तौर पर काम किया है और उनका दावा है कि उन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। फिर एक दिन उनके रिपोर्टिंग मैनेजर ने उन्हें सूचना दी कि परफॉर्मेंस और व्यहार के आधार पर उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है जबकि एचआर ने उन्हें निकाले जाने की यह वजह नहीं बताई है।