Byju's News: पहले से ही कई दिक्कतों से जूझ रही ए़़डुटेक फर्म बायजूज एक और दिक्कत में फंस गई है। भारत में इसकी फाइनेंसिंग और अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज की जांच शुरू हुई है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस जांच का फैसला पिछली जांच में पाई गई खामियों के बाद लिया गया। पिछली बार इसके कॉरपोरेट गवर्नेंस की जांच हुई थी। सरकार ने हैदराबाद की रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के क्षेत्रीय कार्यालय से बायजूज के बुक्स की जांच करने को कहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कंपनी ने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को गलत तरीके से पेश किया है और क्या फंड्स की हेराफेरी हुई है।