Get App

Byju's News: बायजूज की बढ़ी आफत, सरकार अब इस मामले की शुरू करेगी जांच

Byju's News: एक समय देश की सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप रही बायजूज अब भारतीय और अमेरिकी कोर्ट में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। वहीं जून में सामने आया था कि सरकार ने पिछले साल की गई एक सालभर की जांच में इसमें कॉरपोरेट गवर्नेंस की कई खामियां पाई थीं, लेकिन किसी भी प्रकार के गलत काम करने का सबूत नहीं मिला था लेकिन अब सरकार ने फिर नई जांच शुरू की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 1:16 PM
Byju's News: बायजूज की बढ़ी आफत, सरकार अब इस मामले की शुरू करेगी जांच
Byju's News: पहले से ही कई दिक्कतों से जूझ रही ए़़डुटेक फर्म बायजूज एक और दिक्कत में फंस गई है। भारत में इसकी फाइनेंसिंग और अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज की जांच शुरू हुई है।

Byju's News: पहले से ही कई दिक्कतों से जूझ रही ए़़डुटेक फर्म बायजूज एक और दिक्कत में फंस गई है। भारत में इसकी फाइनेंसिंग और अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज की जांच शुरू हुई है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस जांच का फैसला पिछली जांच में पाई गई खामियों के बाद लिया गया। पिछली बार इसके कॉरपोरेट गवर्नेंस की जांच हुई थी। सरकार ने हैदराबाद की रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के क्षेत्रीय कार्यालय से बायजूज के बुक्स की जांच करने को कहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कंपनी ने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को गलत तरीके से पेश किया है और क्या फंड्स की हेराफेरी हुई है।

Byju's Probe: एक साल में रजिट्रार ऑफिस को देनी है रिपोर्ट

सूत्रों ने बताया कि बायजूज के अकाउंट्स में कुछ खामियों के चलते नई जांच शुरू की गई है। हालांकि उन्होंने उन खामियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। रजिस्ट्रार ऑफिस को अब इस मानले में अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए एक साल का समय दिया गया है। इससे पहले ब्लूमबर्ग न्यूज ने जून में खुलासा किया था कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले साल की गई एक सालभर की जांच में बायजूज में कॉरपोरेट गवर्नेंस की कई खामियां पाई थीं, लेकिन किसी भी प्रकार के गलत काम करने का सबूत नहीं मिला था।

2200 करोड़ डॉलर के बायजूज की वैल्यू अब जीरो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें