Byju's News: लिक्विडिटी की दिक्कतों से जूझ रही एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने बड़ी राहत दी है। एनसीएलटी ने बोर्ड डायरेक्टर्स की तरफ से बुलाई गई एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस बैठक को राइट्स इश्यू (Right Issue) को लेकर ऑथराइज्ड कैपिटल जुटाने के उद्देश्य से बुलाया गया है। अब इस मामले में एनसीएलटी अगले महीने 4 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इसमें बाकी मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा। ईजीएम 29 मार्च को होनी है। इसमें ऑथराइज्ड कैपिटल बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।