एडटेक स्टार्टअप Byju's के मालिकाना हक वाली आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (Aakash Education Services Limited) ने दीपक मेहरोत्रा (Deepak Mehrotra) को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चुना है। वह जल्द ही कंपनी के साथ जुड़ेंगे। मेहरोत्रा को FMCG, टेलिकॉम और एजुकेशन जैसे सेक्टर्स में एग्जीक्यूटिव रोल्स में 35 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आशीर्वाद पाइप्स में 2018 से 2023 तक एमडी थे। इसके अलावा वह Pearson India, Bharti Airtel, Coca-Cola, Micromax Informatics Ltd और Asian Paints के साथ भी लीडरशिप पोजिशंस पर काम कर चुके हैं।