Byju's Crisis: वित्तीय संकट से जूझ रहे एडटेक स्टार्टअप Byju's ने अपने 292 ट्यूशन सेंटर्स में से 30 को बंद कर दिया है। Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न (Think and Learn Private Ltd.) ने एक बयान में कहा कि Byju's ने खर्च कम करने के उपायों के तहत इन ट्यूशन सेंटर को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने संचालन के तीसरे वर्ष में अधिकांश सेंटर्स को मुनाफे में लाने का लक्ष्य रखा है। स्टार्टअप अपने बेंगलुरु स्थित हेडक्वार्टर को छोड़कर अन्य सभी ऑफिसेज को क्लोज कर चुका है और कर्मचारियों को अनिश्चितकाल के लिए घर से काम करने को कहा गया है।