मुश्किलों से जूझ रही एडटेक कंपनी बायूजज (Byju’s) ने अपने सेल्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को अप्रैल महीने की सैलरी नहीं दी है। इसके अलावा बाकी सभी डिपार्टमेंट में काम कर रहे कर्मचारियों को अप्रैल की सैलरी मिल चुकी है। इससे एक दिन पहले मनीकंट्रोल ने एक रिपोर्ट में बताया था कि नकदी संकट से जूझ रही बायजूज ने अपनी सेल्स टीम के कर्मचारियों की फिक्स्ड सैलरी को हटाकर उसकी जगह एक नया सिस्टम लागू हो गया है। इसके तहत कंपनी ने सेल्स स्टॉफ की सैलरी को अब वीकली रेवेन्यू से जोड़ दिया है। यानी कि अब हर हफ्ते सेल्स से जितना रेवेन्यू हासिल होगा, उसके हिसाब से ही इनकी सैलरी बनेगी। कंपनी की यह नई पॉलिसी इनसाइड सेल्स और बायजूज के एग्जाम प्रेप (BEP) टीम पर लागू हुई है।