बायजूस (Byju’s) 22 अरब डॉलर के अपने मौजूदा वैल्यूएशन पर करीब 1 अरब डॉलर की भारी फंडिंग जुटाने की तैयारी में है। यह फंडिंग इक्विटी और स्ट्रक्चर्ड इंस्ट्रूमेंट्स दोनों में जुटाया जा रहा है। यह हाल के समय में स्टार्टअप इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फंडिंग राउंड में से एक होगा और नियामकीय जांच के बीच Byju’s को राहत पहुंचाएगा। बता दें कि बायजूस, भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एडटेक कंपनी है। यह संभावित फंडिंग यह भी बताएगा कि बायजूस के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन में निवेशकों का भरोसा अभी भी मजबूत बना हुआ है।
