वित्त वर्ष 2024 के दौरान फिनटेक फर्म क्रेड का रेवेन्यू 66 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,473 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल लॉस 41 पर्सेंट गिरकर 609 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में बेंगलुरु की इस फर्म का रेवेन्यू 1,400 करोड़ रुपये था, जबकि उसका इस दौरान उसका नुकसान 1,024 करोड़ रुपये था।