Get App

वित्त वर्ष 2024 में क्रेड का रेवेन्यू 66% बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये रहा, नुकसान भी 41% कम हुआ

वित्त वर्ष 2024 के दौरान फिनटेक फर्म क्रेड का रेवेन्यू 66 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,473 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल लॉस 41 पर्सेंट गिरकर 609 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में बेंगलुरु की इस फर्म का रेवेन्यू 1,400 करोड़ रुपये था, जबकि उसका इस दौरान उसका नुकसान 1,024 करोड़ रुपये था। क्रेड के फाउंडर कुणाल शाह हैं और उन्होंने इसकी शुरुआत क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए इनवाइट ओनली ऐप के तौर पर शुरू की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 5:33 PM
वित्त वर्ष 2024 में क्रेड का रेवेन्यू 66% बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये रहा, नुकसान भी 41% कम हुआ
फिनेटक कंपनी Cred के फाउंडर कुणाल शाह।

वित्त वर्ष 2024 के दौरान फिनटेक फर्म क्रेड का रेवेन्यू 66 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,473 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल लॉस 41 पर्सेंट गिरकर 609 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में बेंगलुरु की इस फर्म का रेवेन्यू 1,400 करोड़ रुपये था, जबकि उसका इस दौरान उसका नुकसान 1,024 करोड़ रुपये था।

क्रेड के फाउंडर कुणाल शाह हैं और उन्होंने इसकी शुरुआत क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए इनवाइट ओनली ऐप के तौर पर शुरू की थी। इस प्लेटफॉर्म पर भुगतान किए गए बिल के एवज में ऐप की तरफ से कॉइन क्रेडिट होता है, जिसे कस्टमर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर डिस्काउंट हासिल करने में रिडीम कर सकते हैं। कॉइन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से रिडीम किया जा सकता है।

क्रेड के फाउंडर शाह ने कहा, 'यह मॉनेटाइजेशन का हमारा तीसरा साल है। कई फिनटेक कंपनियां प्रॉफिट हासिल कर रही हैं और हमें भरोसा है कि क्रेड भी इसी दिशा में आगे बढ़ेगी।' शाह ने इससे पहले 'फ्रीचार्ज' को शुरू किया था। इस दौरान कंपनी अपने नुकसान को कम करने में सफल रही है और उसका मार्केटिंग खर्च 36 पर्सेंट कम हो गया। हालांकि, इस दौरान मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स (MTU) में 34 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

क्रेड के पास 1.1 करोड़ मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स हैं। इसकी कुल पेमेंट वॉल्यूम 55 पर्सेंट बढ़कर 6.87 लाख करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि उसकी ग्रोथ की वजह क्वॉलिटी यूजर्स पर फोकस और अमीर ग्राहकों के लिए यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरिएंस बनाना है। क्रेड को 90 पर्सेंट से ज्यादा रेवेन्यू तीन वर्टिकल- लेंडिंग, पेमेंट, इंश्योरेंस से मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें