एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 20 दिसंबर की रात को निधन हो गया। 41 वर्षीय उद्यमी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। मनीकंट्रोल को 4 लोगों ने इस खबर को कनफर्म किया है। NYU स्टर्न और व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएट मीरचंदानी ने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की शुरुआत की। ड्रम्स फूड, एपिगैमिया की पेरेंट कंपनी है। एपिगैमिया एक न्यू एज FMCG ब्रांड है और भारत के सबसे प्रमुख ग्रीक योगर्ट ब्रांड्स में से एक है।