गूगल (Google) के एक फैसले से कुछ इंडियन ऐप्स को तगड़ा झटका लगा है। इंफो ऐज (Info Edge) के नौकरी (Naukri) और 99एकड़ (99 Acres) को गूगल ने अपने ऐप स्टोर गूगल प्ले (Google Play) से हटा दिया है। अभी और भी ऐप गूगल की रडार पर हैं। इसे लेकर अब ऑडियोबुक्स, स्टोरीज, पॉडकॉस्ट्स इत्यादि मुहैया कराने वाली प्लेटफॉर्म कुकु एफएम (Kuku FM) के को-फाउंडर और सीईओ लालचंद बिसू (Lal Chand Bisu) का कहना है कि गूगल बिजनेसों के लिए सबसे बदमाश कंपनी है और भारतीय स्टार्टअप सिस्टम पूरी तरह से उनकी मुट्ठी में है।