Get App

Byju’s Rise to Fall: साल की शुरुआत में IPO लाने की थी तैयारी, अब जूझ रही मार्केट में टिके रहने को, ऐसा रहा बायजू का पूरा साल

Byju’s Rise to Fall: देश की सबसे बड़ी एडुटेक कंपनी बायजू के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस साल की शुरुआत में कंपनी अमेरिका में लिस्ट होने यानी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही थी और अब साल गुजरने के साथ-साथ यह निगेटिव वजहों से चर्चा में है। एक ही साल में यह अर्श से फर्श पर आ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2022 पर 9:58 PM
Byju’s Rise to Fall: साल की शुरुआत में IPO लाने की थी तैयारी, अब जूझ रही मार्केट में टिके रहने को, ऐसा रहा बायजू का पूरा साल
Byju’s Rise to Fall: देश की सबसे बड़ी एडुटेक कंपनी बायजू (Byju’s) के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा।

Byju’s Rise to Fall: देश की सबसे बड़ी एडुटेक कंपनी बायजू (Byju’s) के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस साल की शुरुआत में कंपनी अमेरिका में लिस्ट होने यानी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही थी और अब साल गुजरने के साथ-साथ यह निगेटिव वजहों से चर्चा में है। एक ही साल में यह अर्श से फर्श पर आ गई। इस साल की शुरुआत में कैलिफोर्निया के सैन डियागो में एक एडुटेक इंवेस्टर ने इक कांफ्रेंस आयोजित किया था जिसमें बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ भी शामिल थे। इस कांफ्रेंस में लगभग सभी एडुटेक फाउंडर्स उपस्थित थे।

अन्य एडुटेक फाउंडर्स के पहुंचने से पहले रवींद्रन वहां पहुंच चुके थे और आईपीओ की योजना को लेकर इंवेस्टमेंट बैंकर्स, निवशकों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे। कांफ्रेंस में उपस्थित एक एडुटेक फाउंडर के मुताबिक अगर यह आईपीओ आ जाता तो देश की एडुटेक कंपनियों के लिए शानदार मौका होता। हालांकि फिर सब पटरी से उतर गया और आईपीओ लाने की तैयारी कर रही 2200 करोड़ डॉलर की कंपनी अब अकाउंटिंग से जुड़ी अनियमितताएं, गलत कोर्सेज बेचने और बड़े पैमाने पर छंटनी के चलते खबरों में है।

मार्च तक सब बढ़िया रहा बायजू के लिए

बायजू के लिए मार्च तक सब बढ़िया चला। कोरोना महामारी और ऑनलाइन लर्निंग सर्विसेज की बढ़ती मांग के चलते एडुटेक सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा था। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के धीमे पड़ने के चलते ऑफलाइन सेंटर्स खुलने लगे तो ऑनलाइन लर्निंग सर्विसेज सुस्त हुई। इससे निपटने के लिए बायजू ने पहले ही तैयारी कर ली थी और फरवरी में कंपनी ने देश भर में ट्यूशन सेंटर्स खोलने के लिए 20 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें