Byju’s Rise to Fall: देश की सबसे बड़ी एडुटेक कंपनी बायजू (Byju’s) के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस साल की शुरुआत में कंपनी अमेरिका में लिस्ट होने यानी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही थी और अब साल गुजरने के साथ-साथ यह निगेटिव वजहों से चर्चा में है। एक ही साल में यह अर्श से फर्श पर आ गई। इस साल की शुरुआत में कैलिफोर्निया के सैन डियागो में एक एडुटेक इंवेस्टर ने इक कांफ्रेंस आयोजित किया था जिसमें बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ भी शामिल थे। इस कांफ्रेंस में लगभग सभी एडुटेक फाउंडर्स उपस्थित थे।