ॉनेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने बायजूज (Byju’s) का इंसॉल्वेंसी केस देख रहे रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है। ट्राइब्यूनल ने 29 जनवरी को यह आदेश जारी किया। NCLT का कहना था कि रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की गतिविधियां और कामकाज संबंधित मामले और स्टेकहोल्डर्स के लिहाज से नुकसानदेह थीं।