Ola News: ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी को लेकर लुभावना ऑफर पेश किया है। बेंगलुरु में ई-बाइक टैक्सी सर्विस लॉन्च करने के एक महीने बाद ओला ने बाइक राइडर्स को हर महीने कम से कम 70 हजार रुपये तक की कमाई का वायदा कर रही है। इसके अलावा मनीकंट्रोल ने पाया कि 5 हजार रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किराए पर भी दे रही है। भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और अंकित भाटी (Ankit Bhati) की कंपनी ओला ने पिछले महीने 16 सितंबर को ई-बाइक टैक्सी सर्विसेज को फिर से लॉन्च करने का ऐलान किया था। इसमें ओला इलेक्ट्रिक की ए1 स्कूटर्स के जरिए सर्विसेज मिलती है और कंपनी ने 5 किमी तक के लिए 25 रुपये और 5 से 10 किमी के लिए 50 रुपये का चार्ज फिक्स किया है।