तकरीबन दो महीने के बाद पेटीएम (Paytm) ने लोन संबंधी गतिविधियां फिर से शुरू कर दी हैं। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने मौजूदा पार्टनर्स- SMFG इंडिया क्रेडिट और श्रीराम फाइनेंस के साथ मिलकर मर्चेंट लोन देना शुरू किया है। इस बीच, कंपनी नए लेंडिंग पार्टनर को जोड़ने के लिए मुथूट फाइनेंस से बात कर रही है। यह बातचीत पर्सनल और मर्चेंट लोन दोनों के लिए हो रही है।