भारतीय स्टार्टअप्स इंडस्ट्री में कॉरपोरेट गवर्नेंस के लगातार आ रहे मामलों पर निवेशकों ने चिंता जताई है। उन्होंने स्टार्टअप्स के डॉक्यूमेंट्स की कड़ाई से जांच और फंडिंग के बाद उन पैसों पर निगरानी की एक व्यवस्था बनाने की मांग की है। ताकि कंपनियों की ग्रोथ सुनिश्चित हो सके और उनका अपने पोर्टफोलियो वाली कंपनियों पर बेहतर नियंत्रण हो। उनकी तरफ से यह मांग ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में इंफोएज (Info Edge) ने राहुल यादव की प्रॉपर्टी-टेक स्टार्टअप 4बी नेटवर्क्स (4B Networks) करानी शुरू की है। इसके अलावा 2022 की शुरुआत से अबतक भारतीय स्टार्टअप्स में कॉरपोरेट गवर्नेंस के 4 बड़े मामले आ चुके हैं। इसमें भारतपे (BharatPe), जिलिंगो (Zilingo), ट्रेल (Trell) और गोमैकेनिक (GoMechanic) के उदाहरण शामिल हैं।