क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम (TechJockey.com) में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। बदले में उन्होंने 7.40 करोड़ रुपये लगाए हैं। टेकजॉकी डॉट कॉम को आकाश नांगिया और अर्जुन मित्तल ने 2017 में शुरू किया था। यह ऐप पूरे भारत में सॉफ्टवेयर वेंडर्स को छोटे कारोबारों से जोड़ता है। नांगिया Zomato के वाइस प्रेसिडेंट और मित्तल McKinsey में एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं।