Zoho vs Freshworks: क्लाउड बेस्ड सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस कंपनी फ्रेशवर्क्स ने अपने 13 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया है। इसे लेकर सॉफ्यवेयर और वेब आधारित बिजनेस टूल बनाने वाली जोहो के श्रीधर वेंबू ने फ्रेशवर्क की काफी आलोचना की है। श्रीधर का कहना है कि एक कंपनी जिसके पास 100 करोड़ डॉलर से अधिक की नकदी है और फिर भी शेयरहोल्डर्स को प्राथमिकता देते हुए एंप्लॉयीज की छंटनी और स्टॉक बायबैक का ऐलान करती है, उसे अपने एंप्लॉयीज से वफादारी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर अपनी पोस्ट में फ्रेशवर्क्स का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा स्पष्ट था, क्योंकि उन्होंनें ये बातें फ्रेशवर्क्स की कमाई, बायबैक और छंटनी के ऐलान के एक दिन बाद आई जिससे कंपनी के शेयर गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में 28 प्रतिशत बढ़ गए।