Get App

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने को तैयारः कुमार राघवन

उन्होंने कहा कि इनके अलावा एक बड़े डेवलपर इकोसिस्टम की मौजूदगी, देश में उत्पाद बनाने और दुनिया भर में सेवा देने की क्षमता और नियामक अनुकूल परिस्थितियां भी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2024 पर 11:06 PM
भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने को तैयारः कुमार राघवन
देश में स्टार्टअप में बढ़ावा देखने को मिल रहा है।

देश लगातार प्रगति करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच देश में कई नए कारोबार भी होते हुए देखने को मिल रहे हैं और लोग अपने नया कारोबार भी शुरू कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों के जरिए कई स्टार्टअप भी खोले जा रहे हैं, जिनके कारण देश में प्रगति देखने को मिल रही है। वहीं आने वाले वक्त में देश में और भी ज्यादा स्टार्टअप देखने को मिल सकते हैं।

स्टार्टअप इकोसिस्टम

अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के वरिष्ठ अधिकारी कुमार राघवन ने कहा है कि भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम परिपक्व है और इसमें कई अनुकूल परिस्थितियां भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। राघवन भारत और दक्षिण एशिया में एडब्ल्यूएस के स्टार्टअप प्रमुख हैं।

इनोवेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें