Get App

स्टार्टअप्स के महाकुंभ में शामिल होने की ये हैं 10 वजहें, ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इंडिया ने स्टार्टअप की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। कई इंडियन स्टार्पअप्स आज यूनिकॉर्न बन चुके हैं। देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में स्टार्टअप महाकुंभ की बड़ी भूमिका होगी। स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन 3 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच दिल्ली में होने जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 6:05 PM
स्टार्टअप्स के महाकुंभ में शामिल होने की ये हैं 10 वजहें, ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस इवेंट में 3,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स, 1000 से ज्यादा इनवेस्टर्स और 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में स्टार्टअप महाकुंभ की बड़ी भूमिका होगी। यह महाकुंभ दिल्ली में 3 से 5 अप्रैल के बीच भारत मंडपम में आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट में 3,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स, 1000 से ज्यादा इनवेस्टर्स और 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।यह स्टार्टअप्स के लिए काफी बड़ा आयोजन साबित होने जा रहा है।

अगर आप आंत्रप्रेन्योर हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, इंडस्ट्री के लीडर्स से संपर्क करना चाहते हैं और मूल्यवान जानकारियां हासिल करना चाहते हैं तो आपको स्टार्टअप महाकुंभ (Startups Mahakumbh) में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है।

1. निवेशकों से मिलने और अट्रैक्ट करने का मौका

इस महाकुंभ में 1000 से ज्यादा निवेशक, इंकुबेटर्स और 5000 से ज्यादा आंत्रप्रेन्योर्स शामिल होंगे। स्टार्टअप्स के लिए यह इन निवेशकों के साथ बातचीत करने और अपने बिजनेस के विस्तार के लिए फंडिंग जुटाने का बड़ा अवसर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें