न्यूयॉर्क की टेक स्टार्टअप एंटीमेटल (Antimetal) के को-फाउंडर और CEO मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने संभावित क्लाइंट्स के लिए पिज्जा खरीदने पर 15,000 डॉलर (तकरीबन 12.5 लाख रुपये) खर्च किए हैं। क्लाइंट्स में वेंचर कैपिटल फर्में और टेक इनएफ्लूएंशर्स शामिल हैं। दो महीने के बाद एंटीमेटल की कमाई 10 लाख डॉलर (तकरीबन 8.3 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा रही। दरअसल, जिन 75 कंपनियों को पिज्जा मिला था, वे इस स्टार्टअप की क्लाइंट बन गईं।