सचिन बंसल की फिनटेक नावी (Navi) से टॉप एग्जेक्यूटिव्स शोभित अग्रवाल और अपूर्व आनंद नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों को हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक शोभित और अपूर्व अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी शुरू करने के लिए ही नावी छोड़ दिया है। दोनों ही नावी में क्रेडिट डिस्बर्समेंट के वाइस प्रेसिडेंट थे। शोभित के पास बैंकिंग का काफी अनुभव है तो अपूर्व आनंद की को-फाउंडर के तौर पर टेक्निकल एक्सपीरिएंस है। जानकारी के मुताबिक शोभित ने इस महीने की शुरुआत में कंपनी छोड़ी थी तो अपूर्व ने पिछले साल अगस्त में इस्तीफा दिया था।