Get App

Virat Kohli: विराट कोहली ने इस स्टार्टअप के साथ शुरू की नई पारी, किया ₹40 करोड़ का पहला निवेश

क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अब बिजनेस की पिच पर भी बड़ा गेम खेल रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाली कंपनी एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। एजिलिटास स्पोर्ट्स कंपनी को प्यूमा इंडिया (Puma India) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने शुरू किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 12:25 PM
Virat Kohli: विराट कोहली ने इस स्टार्टअप के साथ शुरू की नई पारी, किया ₹40 करोड़ का पहला निवेश
Virat Kohli: विराट कोहली अब तक डिजिट इंश्योरेंस, MPL, Wrogn जैसे 10 से अधिक न्यू-एज स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं

क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अब बिजनेस की पिच पर भी बड़ा गेम खेल रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाली कंपनी एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। एजिलिटास स्पोर्ट्स कंपनी को प्यूमा इंडिया (Puma India) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने शुरू किया है। अभिषेक वही शख्स हैं, जिन्होंने कोहली को प्यूमा का ब्रांड एंबेसडर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कोहली अब सिर्फ चेहरा नहीं, हिस्सेदार भी

Puma के साथ कोहली का 110 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट 2017 में शुरू हुआ था, और कथित तौर पर यह आठ साल यानी 2025 तक चलने वाला था। यह कॉन्ट्रैक्ट इस साल 300 करोड़ रुपये में दोबारा रिन्यू होने वाला था। लेकिन इस साल की शुरुआत में कोहली ने इस डील से खुद को अलग कर लिया और अब एजिलिटास के साथ जाने का फैसला किया। दिलचस्प बात यह है कि इस बार वे सिर्फ ब्रांड एंबेसडर नहीं होंगे, बल्कि हिस्सेदार के रूप में कंपनी के ग्रोथ में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

कंपनी का विजन: ‘मेक इन इंडिया’ स्पोर्ट्स इकोसिस्टम

बेंगलुरु मुख्यालय वाली एजिलिटास का लक्ष्य भारत में खेल से जुड़े सामानों का एक एंड-टू-एंड इकोसिस्टम खड़ा करना है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल तक सब कुछ शामिल हो। कंपनी जिन चीजों को खुद नहीं बना सकती, उसके लिए वह उस क्षेत्र की एक्सपर्ट कंपनियों का अधिग्रहण करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें