क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अब बिजनेस की पिच पर भी बड़ा गेम खेल रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाली कंपनी एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। एजिलिटास स्पोर्ट्स कंपनी को प्यूमा इंडिया (Puma India) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने शुरू किया है। अभिषेक वही शख्स हैं, जिन्होंने कोहली को प्यूमा का ब्रांड एंबेसडर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।