क्विक कॉमर्स स्टार्टअप और यूनिकॉर्न जेप्टो (Zepto) ने नई इकाई जेप्टो मार्केटप्लेस प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि कंपनी द्वारा इस इकाई को बनाने का मकसद IPO से पहले अपने ऑपरेशंस को आसान बनाना है। कंपनी फिलहाल बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मॉडल के तहत ऑपरेट करती है। कंपनी की भारतीय इकाई किरणकार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड सीधे तौर पर ब्रांड्स से सामान हासिल करती है और इसे खास तौर पर उन कंपनियों को बेचती है, जो जेप्टो प्लेटफॉर्म मैनेज करते हैं।