Zepto Cafe New App: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto अगले सप्ताह अपनी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस Zepto Cafe के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने वाला है। स्टार्टअप के सीईओ आदित पलिचा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह बात कही। जेप्टो कैफे का एक अलग ऐप आ जाने के बाद भी कस्टमर के पास मेन जेप्टो ऐप के माध्यम से कॉफी, सैंडविच और अन्य चीजें खरीदने का विकल्प रहेगा।