जेप्टो (Zepto) के वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र बग्गा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। वह इस क्विक कॉमर्स कंपनी में 9 महीने तक रहे। बग्गा मदर हब्स (MH) और लाइन हॉल (LH) प्रोजेक्ट्स की अगुवाई कर रहे थे जो वेयरहाउसिंग डिविजन का हिस्सा है। वेयरहाउसिंग मदर हब्स और लाइन हॉल जेप्टो के प्रमुख फंक्शंस हैं। इसकी अहम वजह यह है कि कंपनी बड़े पैमाने पर विस्तार की तैयारी में है।