Get App

धोनी की CSK ने कैसे LIC को दिलाया 529% मुनाफा, 5 साल में बंपर रिटर्न, जानिए पूरी कहानी

जब आप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम सुनते हैं, तो सबसे पहले क्रिकेट के मैदान पर उनकी बादशाहत याद आती है — 15 सीजन में 12 बार प्लेऑफ, 10 फाइनल और 5 आईपीएल खिताब। लेकिन मैदान के बाहर भी CSK एक ऐसी कामयाबी की कहानी लिख रही है, जिसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 9:47 AM
धोनी की CSK ने कैसे LIC को दिलाया 529% मुनाफा, 5 साल में बंपर रिटर्न, जानिए पूरी कहानी
LIC को इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी के बदले उसे CSK में 6.04% की हिस्सेदारी मिली

जब आप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम सुनते हैं, तो सबसे पहले क्रिकेट के मैदान पर उनकी बादशाहत याद आती है — 15 सीजन में 12 बार प्लेऑफ, 10 फाइनल और 5 आईपीएल खिताब। लेकिन मैदान के बाहर भी CSK एक ऐसी कामयाबी की कहानी लिख रही है, जिसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है।

जब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) क्रिकेट फ्रैंचाइजी में हिस्सेदारी विरासत में मिली, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह उसके सबसे शानदार निवेशों में से एक बन जाएगा। आज LIC के पास CSK में 6.04% हिस्सेदारी है और साल 2019 से अब तक इस निवेश ने उसे 529% का शानदार टर्न दिया है। यह निवेश न केवल LIC के पोर्टफोलियो के लिए लाभकारी साबित हुआ है, बल्कि इसने यह भी दिखाया है कि क्रिकेट और कारोबार का मेल कितना फायदे का सौदा बन सकता है।

सीमेंट से क्रिकेट तक: LIC का विजयी घोड़ा

साल 2008 में CSK का स्वामित्व इंडिया सीमेंट्स ने खरीदा था। LIC के पास इंडिया सीमेंट्स की 1.8 करोड़ शेयर हिस्सेदारी थी। साल 2014 में IPL के नियमों में बदलाव हुआ, जिसके तहत सभी फ्रेंचाइजियों को अलग-अलग कंपनी के रूप में संचालित होना पड़ा। इसी के तहत CSK को चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड नामक स्वतंत्र इकाई में बदल दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें