जब आप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम सुनते हैं, तो सबसे पहले क्रिकेट के मैदान पर उनकी बादशाहत याद आती है — 15 सीजन में 12 बार प्लेऑफ, 10 फाइनल और 5 आईपीएल खिताब। लेकिन मैदान के बाहर भी CSK एक ऐसी कामयाबी की कहानी लिख रही है, जिसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है।