Get App

Supertech के मालिक आर के अरोड़ा को ED ने किया गिरफ्तार, मनी-लॉन्ड्रिंग केस में हुई कार्रवाई

रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक (Supertech) के चेयरमैन और मालिक आर के अरोड़ा (R K Arora) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार 27 जून को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा को मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 11:14 PM
Supertech के मालिक आर के अरोड़ा को ED ने किया गिरफ्तार, मनी-लॉन्ड्रिंग केस में हुई कार्रवाई
ED ने अप्रैल में सुपरटेक और उसके डायरेक्टरों की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी

रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक (Supertech) के चेयरमैन और मालिक आर के अरोड़ा (R K Arora) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार 27 जून को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा को मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा को मंगलवार को तीसरे दौर की पूछताछ के लिए ED ऑफिस में बुलाया गया था। पूछताछ के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनीलॉन्ड्रिंग की विभिन्न धाराओं के तहत अरोड़ा को हिरासत में ले लिया गया।

अरोड़ा को अब बुधवार को स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जहां ईडी उन्हें रिमांड में दिए जाने का अनुरोध करेगी। सुपरटेक ग्रुप, उसके डायरेक्टरों और प्रमोटरों के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग का यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस की ओर से दर्ज विभिन्न FIR पर आधारित है।

ED ने अप्रैल में रियल एस्टेट ग्रुप और उसके डायरेक्टरों की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। ED ने उस वक्त जारी एक बयान में कहा था, "उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित 25 अचल संपत्तियों और उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ‘मेरठ मॉल’ को कुर्क करने के लिए मंगलवार को प्रिवेंशन ऑफ मनीलॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत एक आदेश जारी किया गया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें