रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक (Supertech) के चेयरमैन और मालिक आर के अरोड़ा (R K Arora) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार 27 जून को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा को मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा को मंगलवार को तीसरे दौर की पूछताछ के लिए ED ऑफिस में बुलाया गया था। पूछताछ के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनीलॉन्ड्रिंग की विभिन्न धाराओं के तहत अरोड़ा को हिरासत में ले लिया गया।