Vedanta Group : तमिलनाडु कॉपर यूनिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज 14 फरवरी को वेदांता ग्रुप को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने तूतीकोरिन में वेदांता के स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट के मामले में पैनल बनाने का प्रस्ताव दिया है। यह पैनल प्लांट को फिर से शुरू करने पर विचार करेगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि पैनल में पर्यावरण के विशेषज्ञ और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के एक प्रतिनिधि शामिल होंगे। पैनल के गठन पर अदालत द्वारा अभी कोई आदेश पारित नहीं किया गया है।