Get App

Vedanta को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कॉपर प्लांट को फिर से खोलने पर विचार करने के लिए बनेगा पैनल

सुप्रीम कोर्ट ने तूतीकोरिन में Vedanta के स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट के मामले में पैनल बनाने का प्रस्ताव दिया है। यह पैनल प्लांट को फिर से शुरू करने पर विचार करेगा। वेदांता के शेयरों में आज तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.62 फीसदी बढ़कर 279.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 5:40 PM
Vedanta को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कॉपर प्लांट को फिर से खोलने पर विचार करने के लिए बनेगा पैनल
तमिलनाडु कॉपर यूनिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज 14 फरवरी को वेदांता ग्रुप को बड़ी राहत दी है।

Vedanta Group : तमिलनाडु कॉपर यूनिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज 14 फरवरी को वेदांता ग्रुप को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने तूतीकोरिन में वेदांता के स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट के मामले में पैनल बनाने का प्रस्ताव दिया है। यह पैनल प्लांट को फिर से शुरू करने पर विचार करेगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि पैनल में पर्यावरण के विशेषज्ञ और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के एक प्रतिनिधि शामिल होंगे। पैनल के गठन पर अदालत द्वारा अभी कोई आदेश पारित नहीं किया गया है।

हालांकि, तमिलनाडु सरकार को रिप्रेजेंट कर रहे वकील ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव पर आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह का एक पैनल पहले गठित किया गया था और उन्होंने इस मामले पर एक रिपोर्ट भी दायर की थी। इस बीच वेदांता के शेयरों में आज तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.62 फीसदी बढ़कर 279.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

क्या है पूरा मामला

साल 2018 में प्लांट के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने स्टरलाइट कॉपर को बंद करने का आदेश दे दिया था। सरकार ने इसे बंद करने का कारण पर्यावरण नियमों का उल्लंघन बताया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें