एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। इस एयरलाइंस पर 180 करोड़ रुपये बकाया मामले में सुप्रीम कोर्ट 28 जनवरी को सुनवाई करेगा। स्पाइसजेट पर फाइनेंशियल कंपनी क्रेडिट सुइस एजी (Credit Suisse AG) का 180 करोड़ रुपये बकाया है। अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में स्पाइसजेट के खिलाफ फैसला सुनाता है तो एयरलाइंस कंपनी मुश्किल में फंस जाएगी। स्पाइसजेट पर क्रेडिट सुइस का यह कैसा बकाया है, यह मामला कितना पुराना है, आखिर यह मामला सुप्रीम कोर्ट कैसे पहुंचा? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।