Get App

Suzlon Energy News: सुजलॉन का बड़ा प्लान, विंड एनर्जी के बाहर भी फैलाएगी पैर

Suzlon News: वर्ष 1987 में Tulsi Tanti ने टेक्सटाइल कारोबार के रूप में शुरू किया था लेकिन उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि फैक्ट्री लगाने के लिए जो कैप्टिव विंड एनर्जी यूनिट है, उसमें मौजूदा टेक्सटाइल बिजनेस से अधिक बेहतर संभावनाएं हैं तो सुजलॉन ने 1995 में सुजलॉन की शुरुआत की। कुछ समय पहले यह कर्ज के भारी बोझ से परेशान थी और इसे लगातार घाटा हो रहा था लेकिन अब यह उबर चुकी है तो कंपनी ने विस्तार की बड़ी योजनाएं तैयार की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 8:02 AM
Suzlon Energy News: सुजलॉन का बड़ा प्लान, विंड एनर्जी के बाहर भी फैलाएगी पैर
Suzlon Energy News: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी अब कर्ज और कारोबारी उतार-चढ़ाव से उबर चुकी है। इसका ऑर्डर बुक करीब 5 गीगावॉट का हो चुका है और लागत भी कम हुई है।

Suzlon Energy News: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी अब कर्ज और कारोबारी उतार-चढ़ाव से उबर चुकी है। इसका ऑर्डर बुक करीब 5 गीगावॉट का हो चुका है और लागत भी कम हुई है। मनीकंट्रोल के साथ इंटरव्यू में कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया कि कंपनी ने विस्तार की बड़ी योजना तैयार की है। कंपनी मार्केट में अपने दबदबे को कायम रखते हुए अधिक क्षमता के विंड टर्बाईन के मार्केट में उतरने वाली है और साथ ही यह रिन्यूएबल एनर्जी के और सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया और दस साल में पहली बार इसकी नेटवर्थ पॉजिटिव हुई है। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स भी इसे लेकर पॉजिटिव हुए हैं और वैश्विक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक ने हाल ही में इसने हिस्सेदारी खरीदी है।

राइट्स इश्यू ने बदल दी Suzlon Energy की कहानी

सुजलॉन बढ़ते कर्ज और घाटे से परेशान थी। वर्ष 2019 में इसने लागत कम करने और कर्ज घटाने पर फोकस किया। लागत घटाने के प्रयासों के चलते कंपनी अपने ब्रेक-इवन प्वाइंट्स को वित्त वर्ष 2017 में 1400 मेगावॉट से घटाकर वित्त वर्ष 2020 में 600 मेगावॉट तक लाने में सफल रही। इसके अलावा अपनी सेहत मजबूत करने के लिए अक्टूबर 2022 में यह राइट्स इश्यू ला रही थी कि इसे कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन Tulsi Tanti की 1 अक्टूबर 2022 की देर शाम मौत से झटका लगा। हालांकि राइट्स इश्यू सफल रहा और अब दो साल में कंपनी के लिए काफी कुछ बदल चुका है।

सुजलॉन ग्रुप के सीईओ जेपी चलसानी के मुताबिक दो चीजों- लागत में कटौती और कर्ज फ्री ने कंपनी के आगे बढ़ने का रास्ता मजबूत किया। कंपनी के को-फाउंडर और वाइस चेयरमैन Girish Tanti के मुताबिक कंपनी का कैश फ्लो ही इसके आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त है और अब किसी प्रकार से फंड जुटाने की जरूरत नहीं है। मार्च 2024 में क्रिसिल रेटिंग्स ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर 'A-' कर दिया। मार्जिन में उम्मीद से बेहतर सुधार, ओएंडएम बिजनेस से हेल्दी कैश फ्लो और ऑर्डर बुक में उछाल के चलते ही रेटिंग अपग्रेड हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें