टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) ने सभी ग्रेड के लिए घरेलू सोडा ऐश की कीमतें घटा दी है। इसकी कीमत में 1500 रुपये प्रति टन तक की कटौती की गई है। कीमतों में यह कटौती डोमेस्टिक मार्केट में अधिक सप्लाई के कारण की गई है। टाटा केमिकल्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने सोडा ऐश लाइट की कीमतों में 1,000 रुपये प्रति टन की कटौती की है। इसी तरह, सोडा ऐश डेंस और ग्रैनप्लस की कीमतें 1,500 रुपये प्रति टन कम की गई है। अन्य लागतों के कारण अलग-अलग मार्केट्स में कीमतें अलग-अलग होंगी।