Get App

Tata Chemicals ने घटाए सोडा ऐश के दाम, घरेलू बाजार में अधिक सप्लाई के चलते लिया फैसला

Tata Chemicals ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने सोडा ऐश लाइट की कीमतों में 1,000 रुपये प्रति टन की कटौती की है। इसी तरह, सोडा ऐश डेंस और ग्रैनप्लस की कीमतें 1,500 रुपये प्रति टन कम की गई है। अन्य लागतों के कारण अलग-अलग मार्केट्स में कीमतें अलग-अलग होंगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 12:56 PM
Tata Chemicals ने घटाए सोडा ऐश के दाम, घरेलू बाजार में अधिक सप्लाई के चलते लिया फैसला
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) ने सभी ग्रेड के लिए घरेलू सोडा ऐश की कीमतें घटा दी है।

टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) ने सभी ग्रेड के लिए घरेलू सोडा ऐश की कीमतें घटा दी है। इसकी कीमत में 1500 रुपये प्रति टन तक की कटौती की गई है। कीमतों में यह कटौती डोमेस्टिक मार्केट में अधिक सप्लाई के कारण की गई है। टाटा केमिकल्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने सोडा ऐश लाइट की कीमतों में 1,000 रुपये प्रति टन की कटौती की है। इसी तरह, सोडा ऐश डेंस और ग्रैनप्लस की कीमतें 1,500 रुपये प्रति टन कम की गई है। अन्य लागतों के कारण अलग-अलग मार्केट्स में कीमतें अलग-अलग होंगी।

इस खबर के बीच टाटा केमिकल्स के शेयरों में 0.57 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 967.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोडा ऐश का इस्तेाल डिटर्जेंट, बैटरी और ग्लास मैन्युफैक्चरिंग, धातुकर्म प्रक्रियाओं जैसे प्रोडक्ट्स में किया जाता है। यह फूड, कॉस्मेटिक और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होने वाला एक प्रमुख इनग्रेडिएंट है।

2023 की शुरुआत से 20% घटे दाम

2023 की शुरुआत से टाटा केमिकल्स ने लोकल मार्केट में सप्लाई बढ़ने के बीच सोडा ऐश की कीमतों में 20 फीसदी की कटौती की है। दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के बाद एक कॉन्फ्रेंस कॉल में कंपनी ने कहा कि चीन से सोडा ऐश की नेट सप्लाई फिर से खुलने के बाद बढ़ गई है। सोडा ऐश मार्केट में उम्मीद से पहले अधिक सप्लाई हो गई है और अधिक आयात के कारण घरेलू सप्लाई प्रभावित हुई है। कंपनी ने स्वीकार किया कि ग्लोबल सप्लाई चेन में चुनौतियां थीं, लेकिन यह कुछ समय के लिए ही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें